संकेत लाँज में स्थानिय पुलिस ने मारा छापा – नाबालीक छात्रा को प्रेमी के साथ पुछताछ हेतू ले गए थाने

लाँज व्यवसाय के आड में शारीरिक सुख हेतु लाँज के रुम सहजता से घंटे दो घंटे के लीये उपलब्धता ही शहर में चल रहे लाँज व्यवसाय की विशेषतः है। बार बार स्थानिय पुलिस के कार्रवाई से परत दर परत सीद्ध होता जा रहा है। 14 जुलई के सुबह करीब 9-00 बजे के दौरान सावनेर थानेदार मारुती मुलूक को प्राप्त गोपनीय सुचना के आधार पर एपीआय शिवाजी नागवे तथा टीम ने शहरके संकेत लाँज में दबीश देकर एक नाबालिग विद्यालयीन छात्रा को अपने प्रेमी के साथ कमरे में संदिग्ध हालात में पाया गया। पुलिस को देख युगल प्रमीयो के चेहरोबपर हवाईयाँ उडने लगी और पुछताछ में टालमटोल जवाब देने पर जाँच अधिकारी शिवाजी नागवे को शक होने पर एपीआय सोनाली रासकर को संकेत लाँज बुलाकर आगे की पुछताछ तथा लाँज के रजिस्टर आदी जब्त कर प्रेमी यश ससनकर 21 निवासी कोथुरना तथा बुध्द विहार के पास गुमगाव माईन खापा निवासी 16 वर्षीय नाबालिग शालेय छात्रा, संकेत लाँजके मँनेजर रितेश इंगोले 32 वेकोली सावनेर निवासी को पुछताछ हेतू सावनेर थाना ले जाया गया। यह कार्रवाई में पुलिस कर्मी योगेश झोडापे, आशीष कारेमो प्रकाश ढोके, सतीश देवकाते आदी ने की। जहा 16 वर्षीय नाबालिग पीडिता के रिपोर्ट पर यश ससनकर 22 निवासी कोथुरना, संकेत लाँज के मँनेजर रितेश इंगोले के खिलाफ अप.क्र.521/2022 कलम 354, 354(अ) धारा 188 सह कलम 8,12,17 बाल लैगिंक कायदा (पोस्को) (3) के तहत मामला दर्ज कर थानेदार मारुती मुलूक के मार्गदर्शन में एपीआय सोनाली रासकर मामलेकी जाँच कर रही है।
शहर के लाँज में लाँज व्यवसाय के आड में चल रहे गोरखधंदोपर स्थानिय पुलिस की निरंतर होती कार्रवाई से लाँजो में अवैध व्यवसाय करनेवाले कुछ तो भुमीगत हो रहे है। तो कुछ के पसीने छुट रहे है। वही रोजाना होती कडी कार्रवाई में लाँज व्यवसाय का असली सच आगे लानेवाले पत्रकार भाईयो के साथ साथ स्थानिय पुलिस प्रशासन का अभिनंदन कीया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *