हिंमहज डेढ़ माह पुरानी दुल्हन को अपने पति के ‘ अनैतिक संबंध ‘ के बारे में जानकारी मिल गई और जब उसने इसका विरोध किया तो सनकी पति ने उसकी हत्या कर डाली । यह घटना रविवार रात एमआईडीसी थाना क्षेत्र के वार्ड क्र . ४ भीमनगर इसासनी में हुई । पुलिस हत्या के बाद फरार पति की तलाश कर रही है .
उल्लेखनीय है कि उसी दिन महिला का जन्मदिन भी था । मृतक महिला का नाम दीप्ति नागमोती जबकि हत्यारोपी का नाम अरविंद नागमोती बताया गया है । इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः गड़चिरोली जिले के कुरखेड़ा निवासी दीप्ति का विवाह विगत ५ जनवरी को उदापुर तहसील ब्रम्हपुरी जिला चंद्रपुर निवासी अरविंद अशोक नागमोती के साथ हुआ था ।
दीप्ति के भाई शुभम वामनराव ठाकरे ने पुलिस को बताया कि विवाह होने के बाद विगत २ सप्ताह से दीप्ति अपने पति के साथ सहारे किराना स्टोअर्स के समी वार्ड क्र . ४ , भीमनगर , नागपुर में रह रही थी । नई – नई शादी होने से परिवारवाले प्रतिदिन दीप्ति से फोन पर बात किया करते थे । १३ फरवरी को दीप्ति ने अपने भाई को फोन कर बताया था कि उसके पति अरविंद के किसी महिला के साथ अवैध संबंध हैं और उन दोनों की बातचीत की रिकार्डिंग उसने पति के मोबाइल में सुनी है ।
भाई शुभम ने दीप्ति को समझाया कि हो सकता है कि जीजाजी उसके साथ मजाक कर रहे होंगे । किसी रिश्तेदार महिला से बातचीत की होगी लेकिन दीप्ति को पक्का यकीन था कि उसके पति के किसी महिला के साथ अवैध संबंध हैं । १४ फरवरी को दीप्ति का जन्मदिन था । उसके जन्मदिन पर जब उसके भाई शुभम ने उसे बधाई देने के लिए फोन किया तो उसने बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और वह उसे ले जाने के लिए आए । उस समय शुभम ने अपने जीजाजी अरविंद को दीप्ति के साथ गालीगलौच करते हुए सुना ।
बाद में फोन कट हो गया । शुभम ने बार – बार फोन किया लेकिन दीप्ति फोन नहीं उठा रही थी । शुभम ने अरविंद को फोन किया तो उसका फोन भी बंद था।शाम तक लगातार शुभम ने दीप्ति को फोन किया लेकिन उसने नहीं उठाया तो संदेह गहरा गया अनिष्ट की आशंका से कुरखेड़ा से शुभम ठाकरने अपनी बहन से मिलने के लिए भाई ,जीजाजी हेमंत नाकतोडे तथा दीप्ति के ससुर अशोक नागमोती को लेकर रविवार देर रात कार से नागपुर पहुंचा । दीप्ति के घर पहुंचने पर दरवाजा बाहर से बंद था ।
शुभम ने दरवाजा खोलकर भीतर प्रवेश किया तो दीप्ति की लाश पलंग पर पड़ी हुई थी । उसके मुंह व कान से खून बह रहा था । चेहरा काला पड़ चुका था तथा उसकी मौत हो चुकी थी । शुभम ने इसकी जानकारी एमआईडीसी पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा पंचनामे के बाद दीप्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
शुभम ने आरोप लगाया कि अवैध संबंधों रावेर का पता लगने तथा इसका विरोध आभोडा करने के कारण ही आरोपी अरविंद नागमोते ने उसकी बहन की हत्या की है । पुलिस ने धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है ।