तहसील के अंतिम छोर पर बसे झिरपुरवाडी गांव के मवेशियों एक झुंड पर तेंदुए ने हमला बोलते हुए एक गाय को मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों के अनुसार आरंंभी गांव परिसर के जंगल से लौट रहे मवेशियों के इस झुंड पर तेंदूए के हमले की घटना गुरुवार की शाम 5:30 बजे घटित हुई।
बताया जाता है कि इस हमले में मृत हुई गाय किसान गजानन मधु पवार की है। सूत्रों की माने तो घटना के दिन मवेशियों के झुंड में शामिल गाय खेड़ गांव से लोणी ग्राम की सड़क से पानी पीने के लिए नीचे उतरी। इस बीच गायों का झुंड आगे बढ़ गया और किसान गजानन पवार की गाय पीछे छूट गई ,ठीक उसी समय जंगल की झाड़ियों में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने गाय को अकेला पाकर उस पर हमला बोल दिया। तेंदुए के इस हमले से झिरपुरवाडी, आरंभी आदि सहित पास के गांव के लोगों में भय का वातावरण व्याप्त हो चुका है। बताया जाता है कि, कुछ देर बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर विट्ठल लहाने नामक चरवाहे ने गाय के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई जहां गाय को मारता हुआ तेंदुआ उसे नजर आया। इस घटना की जानकारी वनरक्षक सुशील गुरनूले को दी गई जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर दाखिल हुए और पंचनामा कर उन्होंने किसान गजानन पवार और चौकीदार शरद पवार की मौजूदगी में गाय को दफन किया। इस घटना की जानकारी झिरपुरवाडी के सरपंच पुरुषोत्तम कुडवे ने तहसीलदार प्रवीण धानोरकर व वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय रावत को दी हैं।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu