ग्रामीणों का आरोप — हवा में नाली

चंद्रपुर जिले के पांढरकवडा गाँव मे -इकलौता मुख्य मार्ग के किनारे नियमों को ताक पर रख नाली का निर्माण हो रहा है. प्रशासन की अनदेखी का आलम यह है कि जमीन से सरकारी नाली हवा में (1.6) फुट ऊपर दिखाई दे रही है।

पंढ़राकाँवड़ा गाँव मुख्य सड़क किनारे PWD के तहत बनने वाली नाली के निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है। स्थानीय लोगों के आरोप है कि नाली का निर्माण कार्य में अनदेखी हो रही है कुछ स्थानों पर नाली का निर्माण कार्य में लीपापोती की गई है। लोगों ने कहा कि नाली सड़क से 1.6 फ़ीट ऊपर बन रही हैं, नाली बनना के कोई फ़ायदा नही है, नाली रास्ते से 1.6 ऊपर होने से बारिश व लोगो के घरों से निकलने वाली पानी नवनिर्माण नाली में नही जा सकता, नाली का बनाने का कोई फायदा नहीं होने से सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिससे लोगों में नाराजगी है । नाली का निर्माण का लोग हंसी मजाक उड़ा रहे है

प्रशासन की अनदेखी को लेकर पूर्व में भी निर्माण को लेकर कई सवाल उठ चुके है। लोगो का कहना है कि प्रशासन ठेकेदार पर मेहरबान है और मनमानी करते हुये निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने और सड़क से 1.6 फ़ीट ऊपर हवा में नाली बनाने व टेढ़ी मेढ़ी नाली का निर्माण को लेकर पूर्व सरपंच विजय पचबय व यंग चंदा ब्रिगेड के दनराज हनुमंते व ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुये इसका पुरजोर विरोध किया है, और तत्काल निर्माण कार्य को बंद कर नये सिरे से मापदंड के अनुरूप सुव्यवस्थित निर्माण कार्य करने की मांग कर रहे है । मामले को लेकर अन्य ग्रामीणों ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल निर्माण कार्य बंद कर नये सिरे से निर्माण करने की बात कही। ननिर्माणाधीन नाली का विवाद उतपन्न हो चुका है। निर्माण में नियमों की जमकर अनदेखी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *