शनिवार को नागपुर पुलिस ओर सायबर शाखा की ओर बिते एक साल से देड साल मे चोरी हुए या गुम हुए मोबाईल घुंडकर उनके मालक को दीए गए
मोबाईल एसी वस्तु है की लोग इस के बैगर नहीं रह पाते आज कल मोबाईल ये महत्वपुर्ण बन गया है ऐसे मे अगर किसी का मोबाईल चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो मानो उनकी जिंदगी कुछ समय के लिए थम जाती है ऐसे ही कुछ लोगो नागपुर पुलिस विभाग ओर सायबर विभाग ने उनकी थमी हुई जिंदगी फिर से शुरु कर दी है नागपुर शहर मे बिते एक से देड साल मे चोरी हुए या गुंम हुए कुल 111 मोबाईल उनके उसली मालिक के पास सौप दीया है शनिवार को पुलिस जिम खाना परीसर मे हुए छोटे कार्यक्रम मे सुनिल फुलारे इनके हस्ते 111 नागरीको को फोन दीए गए फोन मिलने पर सभी पुलिस का आभार भी माना पुलिस उपायुक्त सुनिल फुलारे ने कहा की मोबाईल गुम होने की या चोरी होने की शिकायत जनता संबधित पुलिस थाना या सारबर विभाग मे करणा चाहीए आगे उन्होने कहा की अगामी कुछ दीनो आँनलाईन शिकायत सुविधा का शुभारंभ भी किया जाएगा