शुक्रवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले इन्होने पत्रकार परिषद् ली। जिस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा माफ़ नहीं किये गए बिजली बिल के मुद्दे पर अपनी राय रखी साथ ही इस दौरान चेतावनी दी की अगर इस सम्बन्ध में राज्य सरकार ने कोई कदम नई उठाये तो जल्द ही भारतीय जनता पार्टी इसके विरोध में आंदोलन करेंगी।
राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने कोरोना काल में राज्य की जनता को बिजली बिल माफ करने का आश्वासन दिया था , हलाकि इन बातो पर अमल नहीं किया गया। इस विषय पर पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा की राज्य सरकार ने जो किया है वो बोहत ही अनुचित है। इस दौरान उन्होंने कहा की भाजपा सरकार के दौरान किसानो को बिजली बिलो में राहत दी जा रही थी लेकिन मौजूदा सरकर किसानो को लूट रही है।
इस वक़्त राज्य सरकार का विरोध करते हुए बावनकुले ने कहा की अगर सरकार ने इस मुद्दे पर जल्द ही विचार नहीं किया तो जल्द ही भारतीय जनता पार्टी इस विषय के विरोध में तीव्र आंदोलन करेंगी।
राज्य सरकार द्वारा माफ़ नहीं किये गए बिजली बिल का विरोध बहुतांश लोगो द्वारा किया गया। अब इस सन्दर्भ में आगे क्या होगा ये तो वक़्त ही बताएगा।