श्री कृष्ण मंदिर खतौली को हुए पूरे 65 वर्ष

नई दिल्ली। कृष्ण मन्दिर खतौली के 65वे वार्षिक महोत्सव एवं विशाल संत सम्मेलन का मंदिर के संचालक महंत श्री शांत मुनि माधव व्यास शिवलेकर (निदान फाउंडेशन) द्वारा शानदार आयोजन किया गया था. श्री कृष्ण मन्दिर खतौली 65 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक महोत्सव व विशाल संत सम्मेलन बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ.मोहन भागवत व पूरे भारत से हजारों संत महंत, तपस्वीनी वा वासनिक माजूद थे श्री कृष्ण मंदिर खतौली की और से पूजनीय महंत श्री कविश्वर कुलाचार्य महंत श्री कारंजेकर बाबा (अमरावती) की अध्यक्षता में और सरसंघ चालक डॉ.मोहन भागवत जी की उपस्थिति में बड़े हर्षोलास के साथ मनाया गया . श्रीकृष्ण मंदिर के 65वे वार्षिक महोत्सव में प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से भी संत-महात्मा पहुंचे सुबह 8 बजे मंदिर में ध्वजारोहण प.पू.म. दिवाकर बाबा जी ने किया भगवान श्री कृष्ण और भगवान श्री चक्रधर जी के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा. आरएसएस प्रमुख डॉ.मोहन भागवत पहले मंदिर और इसके बाद समारोह स्थल पर पहुंचे। जगह जगह उनका स्वगत किया गया. खतौली मंदिर के संचालक महंत श्री शांत मुनि माधव व्यास शेवलीकर ने अतिथियों का अभिनंदन किया। प्रस्तावना प. पू. म. श्री शेवलीकर बाबा ने रखी। श्रीकृष्ण मंदिर के संचालक महंत श्री शांत मुनि माघव व्यास शेवलीकर ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। मंच पर परम पूजनीय महंत श्री शेवलीकर बाबा आश्रम पैठण बदनापुर, परम पूजनीय महंत श्री कारंजेकर बाबा (अमरावती ) परम पूजनीय महंत श्री कोठी बाबा (जालना) परम पूजनीय महंत श्री कापूसतलनीकर बाबा समेत कई मंत्री भी उपस्थित रहे मंच का संचालन सोनाली गुप्ता, शरद महात्मा व लोकेश सेठी ने किया महानुभाव निष्काम सेवा दिल्ली से संजय आनंद, चंद्र गुलाटी, राजू अरोड़ा, सुरेंद्र बांगिया, गोपाल अरोड़ा, योगेश सेठी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें. दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड पूरे भारत से हजारों की संख्या में भक्तजन कार्येक्रम में शामिल हुए. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे आरएसएस प्रमुख के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। महानुभाव पंथ के संस्थापक श्री चक्रधर स्वामी जी के अवतारकार्य को इस वर्ष 800 साल पूरे हो चुके हैं. पूरे भारत में भगवान श्री दत्तात्रेय श्री चक्रधर स्वामी जी से सम्बन्धित 1650 पावन तीर्थ स्थान है विदर्भ, महाराष्ट्र दिल्ली, पंजाब, उत्तरप्रदेश, पूरे भारत आदि में जय कृष्णी / महानुभाव पंथ के करोड़ों भक्तगण है.
शानदार कार्यक्रमों को हुआ आयोजन
65वे वार्षिक महोत्सव को लेकर श्री कृष्ण मन्दिर खतौली की और से शानदार कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का नाटक के माध्यम से मंचन किया। कुरुक्षेत्र के मैदान पर भगवान श्री कृष्ण का संदेश दर्शाया गया। कार्यक्रम के दौरान ज्ञान सत्र लिया गया. जिसमे सभी राजहंसो ने हजारों लोगों को ज्ञान से परिपूर्ण करने का काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *