11वर्षीय बालक झुला झुलते समय झुले के रस्सी गले में फसने से मृत्यु

यहां से 09कि मी दुरी के मासोद गांव के 11वर्षीय बालक की झूला झुलते समय झुले की रस्सी गले में फंसने से झूला झूल रहे बालक की मृत्यु हूई । पर इस घटना में मृत्यु बालक के मामा नें इस घटना पर शंका व्यक्त करते हुये, मृतक बालक के मृत्यु के घटना की जांच की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काटोल तहसील के कोंढाली के समिपस्थ मासोद गांव के पुष्पराज धारपुरे की विगत माह मोटर साइकिल से दुर्घटना होने से पुष्पराज धारपुरे अपने घर मासोद में बेड रेस्ट तथा इलाजरत है।

inbcn

08फरवरी को मृतक की मां अपने माईके गयी हुई थी। पुष्पराज का 11वर्षीय बेटा पियुष पुष्पराज धारपुरे दोपहर दो बजे के दरमियान अपने घर में बने झुले पर झूला झूल रहा था। झुला झूलते समय झुले की मृतक पियुष में अचानक फंसने से पियुष झुले पर ही बेहोश होने से झुलते झुलते निचे गिरपडा इस बीच पियुष की मृत्यु हुई । इस घटना की जानकारी मृतक की मां जो की अपने माईके गयी हुई उसे बताया गया। मृतक की मां और मामा मासोद पहूंचे और पियुष के पिता से पियुष के मृत्यु की जानकारी मांगी मृतक के पिता ने घटना की जानकारी दी। परन्तु मृतक के मामा ने बिमार जिजा की पिटाई कर दी । और 09तथा10फरवरी के रात 01-30बजे कोंढाली पुलीस स्टेशन में पहूंचे और पियुष के मृत्यु की जांच की मांग की । इस घटना की जानकारी कोंढाली के थानेदार विश्वास पुलवार को मिलते ही हेड कान्टेबल रवी बांबल तथा स्टाफ के साथ मासोद पहूंच कर घटना स्थल पंचनामा कर शव विच्छेद के लिये काटोल भेजा गया । इस घटना में 174 सी आर पीसी के तहत आकस्मिक मृत दर्ज कर अधिक जांच थानेदार विश्वास पुलवार के मार्गदर्शन में हेड कान्टेबल बनसोड कर रहे हैं। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *