नागपुर। क्राइम ब्रांच के एंटी ह्यूमन ट्रैफिककिंग दस्ते ने बेलतरोड़ी पुलिस थाना अंतर्गत 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को किडनैपिंग के मामले को समझाते हुए इस स्टोरी को सातारा कराड में जाकर रेस्क्यू किया है इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी बेलतरोड़ी पुलिस थाना अंतर्गत दिनांक 28 अक्टूबर 2020 दरमियान अपने घर से लापता हो गई थी और इसकी शिकायत परिजनों ने बेलतरोड़ी पुलिस थाने में की थी। बेलतरोड़ी पुलिस थाने से इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग दस्ते को सौंपी गई थी। मामले की जांच के दौरान मोबाइल नंबर के सीडीआर और टावर लोकेशन की मदद से पुलिस ने इस नाबालिग युवती को सतारा जिले के कराड तहसील अंतर्गत आने वाले चरेगांव से रेस्क्यू किया है इस मामले में आरोपी सागर मोहन अवधड़े को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए बेल्टरोड़ी पुलिस के हवाले किया गया है। इस कार्रवाई को डीसीपी चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में थानेदार नंदा मनगटे, सहायक पुलिस निरीक्षक गजानन चांभोरे, हवलदार ज्ञानेश्वर ढोके, मनीष पराये, राजेंद्र अटकले, शरीफ शेख और आरती चौहान ने मिलकर अंजाम दिया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu