फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में चोरी

वाठोडा पुलिस थाना अंतर्गत ऑरेंज नगर में भारत फाइनेंशियल इंक्यूजन लिमिटेड नामक कंपनी के दफ्तर में सेंध लगाकर 13 जून की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया था इस मामले में आरोपी एक तिजोरी को जिसमें करीब 718000 की नगदी और चेक बुक शामिल थी चुरा कर ले गए थे। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है साथ ही इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश भी पुलिस कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान नगदी सहित करीब 330000 रुपयों के माल को भी बरामद किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों में तासुक अल्ताफ शेख (23) हिवरी लेआउट नंदनवन निवासी, आकाश राधेश्याम नागरिकर (23) भांडेवाडी पारडी निवासी शुभम विनायक चुनोडे (26) तुलसी नगर वाठोडा निवासी सहित एक नाबालिग का समावेश है। सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाद पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इस मामले में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी भी तलाश पुलिस कर रही है।
आरोपियों के पास से नगदी 2 लाख 47 हजार रुपए, चोरी में इस्तेमाल की गई 2 दोपहिया गाड़ियां, 5 मोबाइल फोन सहित करीब 330000 रुपयों के माल को बरामद किया गया है।
इस कार्रवाई को डीसीपी नूरुल हसन जोन 4 के मार्गदर्शन में थानेदार आशालता खापरे, हरीश कुमार बोराडे, सहायक पुलिस निरीक्षक हेमंत थोरात, कर्मचारी विजय, राजेश, अश्विन, अतुल, विष्णु, दीपक, चेतन, मंगेश, पवन, मिलिंद और प्रफुल्ल ने मिलकर अंजाम दिया है।

तिजोरी उड़ाकर ले गए थे आरोपी
इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड शुभम चुनोडे बताया जा रहा है। शुभम अपनी मां के साथ अक्सर फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में पैसे जमा करवाने के लिए आता था। उसी दौरान उसने तिजोरी देखी थी। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की इस पूरी वारदात को अंजाम देने की ठानी। तय योजना के अनुसार ही आरोपियों ने इस तिजोरी को उठाया और उसके बाद ग्रामीण परिसर में ले जाकर इसे तोड़कर उसमें से नगदी हासिल की और बाद में तिजोरी को फेंक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *