रे देश मे आंदोलनो का दौर चल रहा है,किसान आंदोलन के साथ केंद्र सरकार के समर्थक राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है,तो राज्य सरकार के समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। गुरुवार,11 फरवरी को घुग्घूस में कांग्रेस द्वारा आसमान छूती पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। बैलगाड़ियों पे वहनों को रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया, केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए पूरे घुग्घूस में मोर्चा निकाला गया।
कांग्रेस का आरोप है कि, महंगाई का असर हर वर्ग पर पड़ रहा है। आम व्यक्ति की जेब से लेकर रसोई के चूल्हे तक महंगाई की मार साफ दिखाई दे रही। कमर तोड़ महंगाई में लोगों के घरों का बजट बिगड़ चुका है। कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अंतराष्ट्रीय में कच्चे तेल कि कीमत काफ़ी काम हुआ है उसके बावजूद पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बड़ा रहे हैं, इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है ट्रांसपोर्टिंग में लगे वाहन भी डीजल से संचालित होते हैं, ऐसे में डीजल का महंगा होना से अन्य सामग्री को भी महंगा हो गया है क्योंकि ट्रांसपोर्टिंग महंगी हो चुकी है।
मोर्चे में काँग्रेस अध्यक्ष राजूरेड्डी, रोशन पचारे (किसान सेल जिल्हाध्यक्ष) पवन आगदारी (अनुसूचित जाती विभाग जिल्हाध्यक्ष) सैय्यद अनवर (कामगार नेते) तौफिक शेख (युवक अध्यक्ष)सुरज कन्नूर (युवा नेते) तसेच शहर काँग्रेस, महिला काँग्रेस, युवक काँग्रेस, किसान सेल, अनुसूचित जाती विभाग काँग्रेस अन्या कार्यकर्ता मौजूद थे।