निकटवर्ती खैरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत पूरे गांव में चलाए जा रहे स्वस्थ भारत मिशन स्वच्छता एवं वृक्षारोपण मिशन कार्यक्रम के तहत सरपंच बंडू कापसे द्वारा गांव में वृक्षारोपण का कार्यक्रम करवाया गया। इसी के तहत् गांव प्रदूषण से मुक्ति के लिए व शुद्ध हवा के लिए राज्य सरकार की योजना के तहत् वृक्षारोपण व स्वस्थ भारत मिशन स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। इसी कार्यक्रम के तहत गांव के सीमा क्षेत्र पर पांधन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके सरपंच व सरपंच परिषद संगठन के तालुका अध्यक्ष बंडू कापसे, उपसरपंच वीणा राघटाटे, ग्रापं के सदस्य दिनेश मानकर, सदस्य विजया शेंडे, सदस्य प्रीति मानकर, कार्यक्रम अधिकारी रूपेश धापके, तांत्रिक अधिकारी जयपाल भन्नारे, रोजगार सेविका संबोही गजभिये, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश ठाकरे, आंगनबाड़ी सेविका वनिता ढोके, आशा वर्कर विद्या नितनवरे व गांव के अन्य गणमान्यों के सहयोग से दो से पांच फिट तक लम्बे पौधे का रोपण किया इस अवसर पर गांव के ग्रामीण भी मौजूद रहे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu