वेकोलि कामठी उपक्षेत्र अंतर्गत आने वाली 7.5 एकड़ अतिक्रमण वाली जमीन को उपक्षेत्रीय प्रबंधक एस.के.दिक्षित के द्वारा किए गए प्रयासों के बाद अंततः वेकोलि प्रबंधन अतिक्रमण मुक्त कराने में सफल हो गया है। कन्हान थाना अंतर्गत आने वाली वेकोलि कामठी उपक्षेत्र अंतर्गत 7 नंबर दफाई में वेकोलि प्रबंधन के द्वारा वर्षों पहले 7.5 एकड़ जमीन क्रय की गई थी।वेकोलि प्रबंधन के द्वारा जमीन क्रय करने के बाद भी स्थानीय नागरिक एवं किसान जमीन से हटने का नाम नहीं ले रहे थे।इस पर वेकोलि कामठी उपक्षेत्रीय प्रबंधक एस.के. दिक्षित के द्वारा पदभार ग्रहण करने के साथ ही इस प्रकरण को लेकर रामटेक एसडीओ वंदना सावरगते एवं पारशिवनी तहसीलदार प्रशांत सगोंडे से मिलकर सहयोग मांगा, जिसमें एसडीओ एवं तहसीलदार से सहयोग मिलने पर कन्हान थानेदार विलाश काडे के द्वारा भी इस प्रकरण में सहयोग प्रदान किया गया। फलस्वरूप 16 जून को वेकोलि प्रबंधन, कन्हान पुलिस एवं वेकोलि सुरक्षा कर्मियों सहित रामटेक एसडीओ तथा पारशिवनी तहसील की संयुक्त कार्यवाही में वेकोलि प्रबंधन के द्वारा 7.5 एकड़ जमीन अपने आधीन कर ली गई है। ज़मीन पर कब्जा होने के बाद वेकोलि प्रबंधन के द्वारा जमीन पर कंपनी की गतिविधियों को शुरू कर दिया गया है। इस कार्रवाई में उपक्षेत्रीय प्रबंधक एस.के.दिक्षित सहित कर्मीक प्रबंधक मनोज त्रिपाठी, सुरक्षा अधिकारी रविकांत कंडे आदि के द्वारा सहभाग लिया गया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu