बिल्डर की जमिन पर कबज्जा मामले में बिल्डर चंद्रकांत बिहारे ने समीर शामराव कडव से जमिन खरिदि थी। और अपनी मालीकाना जमिन पर वॉलकंपाऊंड कराया वही बस्ती में कुछ महिलाए बिल्डर चंद्रकांत बिहारे के विरोध में झुठा प्रचार कर रही थी और बिहारे पुरी बस्ती पर कबज्जा कसनेवाला है एसा अनाब शानाब प्रचार कर रही थी। परंतु चंद्रकांत बिहारे के अधिकार क्षेत्र में आने वाली जमीन कागज पर लिखी है उतनी ही जमीन पर वॉलकंपाऊंड बनाया है और कुछ बची जमीन पर लोगो ने अतिक्रमण कर झोपडपट्टी बैठी है। जमिन के विषय में हिंगणा कोर्ट में केस सुरु है। वही स्थानीक महीलाओं ने चंद्रकांत बिहारे के विरोध में पुलिस कंपलेंट की थी परंतु हकिकत मालुम होते ही पोलिस कंप्लेंट वापस लि है। महीलाओं ने पुलिस को दिए बयान में स्पष्टरूप से कहाँ की बिहारे ने किसी भी खाली प्लॉट पर कब्ज्जा नही किया समीर शामराव कडव से खरीदी जमीन जो बिहारे के अधिकार में है उस पर कपाऊंड वॉल है। और हमें चंद्रकांत बिहारे से कोई परेशानी नही है। बहरहाल बाकी बची जमीन कानुनी तरीके से लि जाएगी एसा बिहारे कि ओर से बताया जा रहाँ है। वही चंद्रकांत बिहारे ने कहाँ है की कोई भी बेफीजुल मनघडत बाते बनाता है। जैसे बिल्डर पुरी बस्ती पर कबज्जा करनेवाला है एसी बातें कर बदनाम करने की कोशिश करने वालो पर मानहानी का दावा किया जाएगा एसा कहाँ है। बिहारे ने स्थानीक लोगों से आवाहन कीया है की किसी भी झुठे प्रचार पर विश्वास नाकरे और जिसे आपत्ती है वो कोर्ट का दरवाजा खटखटायें।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu