अवैध धंधों पर रोक लगाने की मांग

नागपुर जिले की पारशिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले कन्हान थाना अंतर्गत कोयला चोरी सहित बढ़ रही रेती चोरी एवं अन्य अवैध धंधों को रोकने के लिए टेकाडी कोयला खदान ग्राम पंचायत सदस्य शाकिर सिद्दीकी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल कन्हान थानेदार विलाश काडे एवं कोयला श्रमिक सभा HMS वेकोलि अध्यक्ष शिवकुमार यादव से मिला, तथा क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधों में रोक लगाने की मांग की। ज्ञात हो कि कन्हान थाना अंतर्गत कोयला चोरी को लेकर पिछले 23 दिनों में 124 टन कोयला जब्त किया गया है, जिसमें कई कोयला चोरों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कन्हान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी आरोपी खुले आम घूम रहे हैं, तथा कन्हान पुलिस उनकों पकड़ने में सफलता नहीं प्राप्त कर पा रही है। कोयला चोरी को लेकर वेकोलि सुरक्षा कर्मियों पर तलवार से हमला करने का प्रयास भी किया गया है, फिर भी वेकोलि प्रबंधन एवं कन्हान पुलिस शांत क्यों बैठी है, यह समझ के परे है। कोयला खदान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 1 से रेती चोरी प्रकरण में भी काफी वृद्धि होने के बाद भी पुलिस प्रशासन को शांत है,यह समझ के परे है। ज्ञापन देने वालों में कोयला श्रमिक सभा के शाबिर सिद्दीकी, शाकिर सिद्दीकी सहित लल्लन गोसाईं, मनोज इंगोले, नागेश गजभिए, रितेश गजभिए, कुणाल शर्मा, विक्की विश्वकर्मा आदि का समावेश था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *