पूर्व सैनिकों का सम्मान व भव्य शिविर संपन्न

छत्रपति शिवशभु प्रतिष्ठान इंजी के संस्थापक अध्यक्ष नितिन धांडे के जन्मदिन पर मेगा शिविर का आयोजन औचित्य के साथ किया गया। इसमें मुख्य रूप से दंत परीक्षा और दवा वितरण बी.पी., शुगर टेस्ट, थायराइड चेकअप आदि फ्री चेकअप शामिल किए गए। वहीं सोहोला के तहत पूर्व सैनिकों का सम्मान दादाराम सप्ते, प्रेमलाल तिजारे, ज्ञानेश्वर ठाकरे, भैयाजी तुरकर को गुलदस्ता व स्मारिका देकर सम्मानित किया गया। शिविर में कुल 307 नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न जांचों का लाभ उठाया। कार्यक्रम में मधुकर कुकडे, पूर्व सांसद भंडारा, गोंदिया लोकसभा क्षेत्र, शिशुपाल पटले और मान्यवर के हाथों स्वराज्य संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा को पूजन कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई।
प्रस्तुत समयी छत्रपति शिवशंभु प्रतिष्ठान के अध्यक्ष संस्थापक इंजि. नितीन धांडे प्रतिष्ठानचे सचिव प्रा.अमोल उमरकर, संपर्क प्रमुख कोमल वानखेडे, प्रशांत वासनिक, मनोज बोपचे, नितीन सार्वे,संकेत बुधे, संकेत कानेटकर, आकाश बारसागडे,युवनेश धांडे, अंकुश गभने, रणरागिनी कु. दिपाली मते, शर्वरी नखाते, आशा नींबूरकर, समीर पडोले प्रतिष्ठान के मार्गदर्शक रामरतन धांडे, विकास नींबूरकर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *