सारस्वत ज्युनिअर काँलेज का रिजल्ट शतप्रतीशत

तालुका की अग्रगण्य विद्याविहार शिक्षण संस्था व्दारा संचालीत सारस्वत ज्युनिअर काँलेज के विज्ञान शाखा से 221 तथा वाणिज्य शाखा से 130 छात्र छात्राने स्टेट बोर्ड की बारहवी पी परिक्षामे उत्तीर्ण होकर अपने काँलेज की शत प्रतीशत सफलता की परंपरा को कायम रखा। परिक्षा परिणामो में विज्ञान विभाग से गौरी गजानन सातपुते ने 93 प्रतिशत अंक अर्जीत कर तालुकामे अव्वल स्थान अर्जीत कीया वही मनस्वी हेमंत नाईक ने 90•83 व हिमांशू राजेंद्र घोडसे ने 89 प्रतिशत अंक लेकर दुसरा तथा तीसरा क्रमांक अर्जीत किया। वही वाणिज्य विभाग से निशा प्रमोद तवले ने 94•67 अंक अर्जीत कर प्रथम स्थान तो वही आभा दिनेश कापसे ने 93•50 व अवनी नितीन पटेल ने 92•50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दुसरा तथा तीसरा स्थान अर्जीत कर अपने काँलेज, शिक्षकवृंद तथा परीवार का नाम रोशन किया। सभी सफल छात्र छात्राओका सारस्वत ज्युनियर काँलेजकी प्राचार्या शिमला सिंग तथा प्रभारी प्राचार्या अंधारे मँडमने पुष्पगुच्छ देकर उनके सफलतार्थ स्वागतकर उन्हे उनके उज्वल भविष्य हेतू शुभकामनाऐ दी। इस अवसरपर अपने विचार रखते हुये प्राचार्या शिमला सिंगने कहा की ईस सफलताका श्रेय छात्र छात्राओके कठीण परिश्रम के साथ ही काँलेजके शिक्षकवर्ग, शिक्षकोत्तर कर्मचारी तथा संस्था व्यवस्थापको व्दारा समय समय पर उचित परामर्श तथा मार्गदर्शन के साथ साथ योजनाबद्ध तरीकेसे बच्चो में विश्वास पैदाकर समय समय पर उनके रुटीन टेस्ट लेकर उनकी कमजोरीयोपर ध्यान देकर उनमे सुधार करणा हर शिक्षक का प्रथम कर्तव्य है जीसपर हम खरे उतरे और हमारे शत प्रतिशत सफलताकी परंपरा को रखा। तथा सभी सफल छात्रोको भविष्य में वे जीसभी क्षेत्रमे जाना चाहे वहा सर्वप्रथम अपना लक्ष निर्धारित करे और उस हिसाबसे तयारी करे तो आप जरुर सफल होंगे ऐसा विश्वास व्यक्त कर सभी छात्रोको उनके उज्वल भविष्य हेतू शुभकामनाऐ दी। वही प्रभारी प्राचार्या अंधारे मँडमने अपने संबोधन में कहा की अनुशासन व विश्वास ही सफलता की कुंजी है। हम सभी छात्रोको हमारा शतप्रतीशत देते है लेकीन छात्रोमे विश्वासकी कमी के कारण वे पीछे रह जाते है। साथ ही पीछले दो वर्ष कोरोना संक्रमणके चलते हुँयी आँनलाईन पढाई में प्राचार्या शिमला सिंग तथा संस्था के सचिव साहेबराव विरखरे के कुशल मार्गदर्शनमे हमने हर छात्र छात्राओसे व्यक्तिगत संबध रख उनकी हर परेशानी तथा अडचणो में उनका समाधान किया जीसका नतीजा है की हमारे सारस्वत ज्युनियर काँलेजके वाणिज्य तथा विज्ञान विभागकू 351 छात्र अच्छे अंकोसे पास हुये। सफल छात्रोसे साथ ही उनके परिजनोको को भी शुभकामनाऐ देते हुये कहा की जीस छात्र को शिक्षक व परिजनोका पुर्ण सहयोग प्राप्त होता है वे कभी विफल नही होते। इस अवसर फर सफल छात्रो से हमारे स्थानिक संवाददाताने बात करणे पर उन्होने बताया की उनका अगला लक्ष एमपीएससी के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र, अभियंत्रिकी तो कुछ ने शिक्षक बन देशकी सेवामे हाथ बटानेकी इच्छा जाहीर की। इस अवसर पर आयोजित आयोजनका संचालन शिखा जैन ने तो आभार साक्षी कठालेने माना। तो सुनीता घोलसे, चंद्रकांत पराते, सारंग लांजेवार, विवेक बेन्डे, संदीप भेलम, राजेन्द्र टापरे नागेश खोब्रागडे आदी प्रमुखतासे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *