आमदार क्रीड़ा महोत्सव का हुआ समापन

जनता के विधायक विनोद अग्रवाल इनके जन्मदिन के अवसर पर 5 दिवसीय विविध जिला स्तरीय खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में कबड्डी व आर्मी पुलिस भर्ती के लिए निरंतर प्रयास कर रहे शहरी व ग्रामीण विभाग के युवाओं के सौ मीटर, आठ सौ मीटर, सोलह सौ मीटर की रेस, शॉट पुट, व सायकिल स्पर्धा का आयोजन गोंदिया जिला क्रीड़ा संकुल व सूर्या टोला कबड्डी ग्राउंड मे किया गया था। सभी खेलो में निशुल्क रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया थी जिसमे खिलाडियों को किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना था। इस स्पर्धा में हजारो की संख्या में खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। पुरे जिले में इसकी सराहनीय चर्चा हो रही है इस आयोजन से अनेक खिलाडियों को अपने प्रतिभाओं को तरासने के अवसर मिलेगे। इस प्रकार के स्पर्धाओं को आयोजन होना खिलाडियों के भविष्य के लिए लाभदायी होता है। जिले में इस प्रकार का आयोजन पहली बार देखने मिला जिसकी चर्चा पुरे जिले में हो रही है।सायकिल रेस में विजयी खिलाडी महिला वर्ग मे काजल ठाकुर, सविता नागपुरे, श्रद्धा बनोटे व पुरुष वर्ग मे नेपालसिंग चिखलोंडे, ओम हरिनखेड़े, शांतनु मेश्राम क्रमशः प्रथम दिवित्तीय तृतीय क्रमांक मे रहे 100 मीटर रेस महिला मे लीना कोहले, पूनम चौधरी, गायत्री बरैजू, पुरुष मे पुष्पक उके, अभिषेक साखरवाड़े, विशाल टेभरे क्रमशः प्रथम दिवित्तीय तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर रेस महिला में सुषमा रहाँगडाले, पायल प्रधान, प्रज्योति रहाँगडाले तथा 1600 मीटर पुरुष सागर पवार, भूपेंद्र बिसेन, विजय चुटे क्रमशः प्रथम, दिवित्तीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये। शॉटपुट महिला वर्ग मे गायत्री बरेजू, रेखा वाघाड़े, करिश्मा टेभरे पुरुष वर्ग मे रोहित कनोजिया, मयूर प्रधान, कपिल चिखलोंडे ने क्रमशः प्रथम दिवित्तीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सूर्याटोला ग्राउंड में कबड्डी स्पर्धा ली गई जिसमे 50 से ज्यादा गोंदिया जिले की कबड्डी टीमों ने भाग लिया जिसके विजयता इस प्रकार है प्रथम वीर बिरसा मुंडा क्रीड़ा मंडल, तिरोड़ा, दिवित्तीय गोंडवाना क्लब सडक अर्जुनी, तृतीय संत गाडगे बाबा क्रीड़ा मंडल, गोंदिया, चतुर्थ शिव छत्रपति क्रीड़ा मंडल सिलेझरी है इन सभी खेलो में 5 अतिरिक्त प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। सभी खेल कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राउंड मैनेज़मेन्ट मे विशालसिंग ठाकुर, अंकुश गजभिये,ज्वाला तुरकर व स्कुल क्रीड़ा शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *