तुमसर में आम आदमी पार्टी द्वारा वृक्षारोपण

तुमसर में आम आदमी पार्टी द्वारा 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण किया गया था। जिसमे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस वृक्षारोपण के अवसर पर पर्यावरण संबंधित जनजागृती भी की गई। मानव और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर होते है। पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्ष का काम होना मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है। मानव की अच्छी बुरी आदतें जैसे वृक्ष को सहेजना जलवायु प्रदूषण रोकना स्वच्छता रखना भी पर्यावरण को प्रभावित करती है। मानव की बूरी आदते जैसे पानी दूषित करना लेकिन वृक्षों की अत्यधिक मात्रा में नष्ट किया जा रहा है। और आज के परिस्थितियों में पेड़ की कमी से अधिक पर्यावरण को बुरी तरह हानि पहुचाता है।अच्छा पर्यावरण चाहिए तो पेड़ लगाने होंगे और ये आज की जरूरत है। और इसे समझना जरूरी है। जिसमे प्रमुखता से तालुका अध्यक्ष उज्वल सहारे सहारे अध्यक्ष अविनाश भाभरे, युवा अध्यक्ष जुबेर खान, दुपेंद्र बोपचे, राजकुमार उकरे इंजी. सोहनलाल भूरे, स्वप्निल डोंगरे, प्रल्हाद गौतम, प्रकाश पारधी, संजू बागंलकर
प्रमोद चिंधालोरे, नीतारामजी उइके, सुरेंद्र दहेलकर, नितारामजी धबाले, कैलाश शर्मा, अमित बावनकर, बालू पाटिलसोनू कोचे, लोकेश चावके और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *