राष्ट्रीय किटकजन्य रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत अब्दुल सत्तार फारूकी स्कूल में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत लोगों को फाइलेरिया से बचाने के लिए सामूहिक दवा सेवन अभियान का शुभारंभ कर लोगों को दवा खिलाई गई। इसके साथ ही समस्त आशा वर्करों, आंगनबाड़ी सेविकाओं को घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा 2 साल से ऊपर के लोगों को वितरित करने का आदेश दिया गया है। शनिवार को आरोग्य अधिकारी डॉ. शबनम खानूनी सहित शहर के निज़ी चिकित्सकों में डॉ. असीम इनामदार, डॉ. सुरेश मोटे, डॉ. तारिक़ अंसारी, डॉ. तंज़ीम आज़मी आदि ने स्कूल पर आए हुए लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई। इसके साथ ही सभी लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में फाइलेरिया दवा का सेवन करें, जिससे फाइलेरिया मुक्त हो सके। कहा कि लोगों को भी इस दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर गणमान्यों में अनवारूल हक पटेल, अजीत खान सर, मोहम्मद अरशद मेंबर, विजय पाटिल, अतीक साहनी, हाजी अब्दुल रशीद, रियाज अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद जीशान आदि मौजूद थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu