नागपुर जिले की पारशवनी तहसील के अंर्तगत आने वाली 51 ग्राम पंचायतों में से 22 ग्राम पंचायतों में अक्टुबर माह में होने वाले ग्रापं चुनाव को लेकर रोस्टर प्रक्रिया जारी कर दी गई हैं। जिसमें कई उम्मीदवारों को झटका लगा हैं।
पारशिवनी तहसील में कुल 51 ग्राम पंचायतों का समावेश हैं। इन ग्राम पंचायतों में टेकाडी कोयला खदान, कांद्री, जुनीकामठी, गोंडेगांव जैसी बडी ग्राम पंचायतों का समावेश हैं। इन ग्राम पंचायतों में अक्टुबर 2017 में चुनावी प्रक्रिया पूरी हुई थी, जिसका कार्यकाल 20 नंवबर 2022 में पूरा होने जा रहा हैं। इसी चुनावी प्रक्रिया को पुर्ण करने के लिए तहसीलदार प्रशांत संगोडे के मार्गदर्शन में पंचायत समिती के शिक्षणविस्तार अधिकारी लोखंडे के द्वारा टेकाडी ग्राम पंचायत आरोग्यवर्धिनी के हाल में रोस्टर प्रक्रिया को पूर्ण किया गया हैं.इस रोस्टर प्रक्रिया में ग्राम पंचायत टेकाडी कोयला खदान की उपसरपंच मीनाक्षी बुधे, ग्रापं सदस्या आशा राउत, दलजीतकौर जम्बे, संध्या सिंह, त्रिभुवन सिंह, पूर्व सरपंच जितेंद्र चौहान, पूर्व ग्रापं सदस्य विष्णु राउत, विरेंद्र सिंह, अजय सिंह, सतीष घारड सहित ग्राम सचिव आतिषकुमार देशभ्रतार सहित बडी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं ग्राम पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे। जबकि कांद्री ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच बलवंत पडोले एवं उपसरपंच श्यामकुमार बर्वे की प्रमुख उपस्थिती में चुनावी रोस्टर प्रक्रिया संपन्न की गई हैं.इस रोस्टर प्रक्रिया के जारी होने के साथ ही अक्टुबर 2022 में चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों के चुनावी सफर का रास्त साफ हो गया हैं। इसी रोस्टर के सहारे वार्ड निहाय उम्मीदवारों की तैयारी अब शुरू हो गई हैं।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu