धापरला पुलिया निर्माण का भूमिपूजन 

वर्ष 2019 को हुई अतिवृष्टि के दौरान वीरखण्डी (धा.) स्थित नाले पर करीब 30/35 वर्ष पूर्व बनाया पुल (रपटा) बह गया. विगत तीन वर्ष से पुलिया के अभाव से इस मार्ग से जुड़े ग्रामो के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड रहा था. कई छोटी दुर्घटनाए घटित हो रही थी. प्र.रा.मा. 9 ग्रा.मा. 22 पर स्थित इस पुलिया के पुनर्निर्माण पर जिप निर्माण विभाग को ग्राम पंचायत ने कई मर्तबा सूचित भी किया. बाद भी कोई हल नहीं निकलने से सरपंच सचिन ठवकर तहसील कार्यालय के समक्ष 28 जनवरी को आमरण अनशन पर बैठ गए थे. उनका साथ ग्रामवासी महिलाओ ने भी दिया. जिससे प्रशाशन में हलचल मच गई. उक्त बात की खबर क्षेत्र विधायक को लगते ही उन्होंने तत्काल सम्वन्धित विभाग अधिकारियो के साथ अनशन स्थल पहुंचकर सरपंच ठवकर से मुलाकात की, व शीघ्रता से निधि की उपलब्धता करवाने की हामी भर उपोषण समाप्त करने की बात कहि थी. इस सबंध में पुलिया निर्माण के लिए खनिज निधि से 1.75 करोड़ निधि की उपलब्धता करवाकर भूमिपूजन कार्य निबटा दिया गया. इसके साथ ही ग्राम वीरखण्डी के लिए अनुजाति व नवबौद्ध  घटक विकास कार्य के लिए अतिरिक्त 6 करोड़ का निधि मंजूर कर भूमिपूजन कार्य विधायक राजू पारवे के हाथो किया गया. उस अवसर पर जिप समाजकल्याण समिति सभापति नेमावली माटे, पंस सभापति ममता शेंडे, पंस सदस्य राहुल मसराम, संगानियो अध्यक्ष बालू इंगोले, सरपंच सचिन ठवकर, रवि मलवंडे, अभय ठवकर, नंदू मेश्राम, दिलीप शंभरकर, पंचायत  के सदस्य व नागरिक उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *