सावनेर पंचायत समिती के चनकापुर खापरखेडा सीट के लिए 5 जुन 2022 को हुये मतदान तथा सावनेर तहसील में 6 जुन को हुयी मतगनना में राष्ट्रीय काँग्रेस के अधिकु्त प्रत्याशी प्रफुल सुरेश करनायके 2382, भारतीय जनता पार्टीके प्रत्याशी दिलीप जगन्नाथ उईके 1045, बहुजन वंचित आघाडी अश्विनी साधोराव सर्याम 648 तथा निर्दलीय प्रत्याशी राजु काशिराम परतेती को 853 व नोटा 48 ऐसे मत पडे। मतगनना के पश्चात उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे ने राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रफुल सुरेश करनायके को 1337 मतोसे विजयी घोषित कर विजयी प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस अवसर पर तहसीलदार प्रताप वाघमारे, सावनेर पुलिस स्टेशन के थानेदार मारुती मुलूक, पुर्व नागपुर जिलापरिषद उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, जिलापरिषद सदस्य प्रकाश खापरे आदी प्रमुखतासे उपस्थित थे। बता दे की चनकापुर खापरखेडा के काँग्रेस के पुर्व सदस्य चंद्रशेखर पदम के त्यागपत्र के कारण रिक्त हुई। पंचायत समीती की जगह हेतू 5 जुन को मतदान हुआ। कांग्रेस के कब्जे की इस जगह को हथीयाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी ऐडीचोटी का जोर लगाया कींतू मतदाताओने फीर एक बार क्षेत्र के विधायक तथा राज्यके पशुसंवर्धन, दुग्धविकास, क्रीडा तथा युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार पर अपना विश्वास जताते हुये राष्ट्रीय काँग्रेसके प्रत्याशीको भारी मतैसे विजयी बनाया। संपन्न इस उपचुनाव में मंत्री सुनील केदार के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्रके वरिष्ठ युवा नेता तथा पुर्व जिल्हापरिषद उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे की कुशल रणनीतीके कारण भाजपा प्रत्याशीको करारी हार का सामना करना पडा। राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रत्याशी प्रफुल सुरेश करनायके को को भारी मतोसे विजयी बनाने हेतू जिला परिषद सदस्य प्रकाश खापरे, निलीमा उईके, पंचायत समिती सदस्य राहुल तीवारी, पोटा ग्रामपंचायत के सरपंच पवन धुर्वे के साथ राष्ट्रीय काँग्रेस, युवक काँग्रेस के पदाधिकारीयोने परिश्रम लिया।
तो वही उत्साही कार्यकर्ताओने वारे पंजा आ गया पंजा, सुनील बाबू आगे बढो हम तुम्हारे साथ है के गगनभेदी नारे लगाकर अपना उत्साह जताया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu