व्यवसायी से धोखाधडी़ करने वाले पर प्रकरण दर्ज हो

राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी नागपुर जिले के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर भिमटे ने व्यवसायी विजय बाबुलाल खंडेलवाल तारसा रोड कन्हान निवासी से धोखाधडी़ करने वाले राजल मोहित वैध खामला नागपुर निवासी पर प्रकरण दर्ज करने की मांग कन्हान पुलिस स्टेशन में पुलिस निरीक्षक विलास काले को प्रस्तुत ज्ञापन में की है. ज्ञापन मे कहा गया है. कि व्यवसाय मे निवेश करने के माध्यम से आरोपी ने खंडेलवाल से करीबन 62 लाख रुपये की धोखाधडी़ की है. व्यवसायी भुक्त भोगी ने आरोपी के विरूद्ध 6 जनवरी 2022 को कन्हान पुलिस स्टेशन में अधिकृत दस्तावेजो के साथ शिकायत दर्ज की है. लेकीन शिकायत के 5 माह के बावजुद भी आरोपी के विरूद्ध आरोप दर्ज नहीं किया गया. ज्ञापन में कहा गया है. की आरोपी के विरूद्ध भारतीय दंड सहिता 120 बी, 409, 420, 471, 468 एवं महाराष्ट्र संघठित अपराध के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. वैसे ही कन्हान पुलिस स्टेशन के संबंधित अधिकारीयो को प्रलंबित प्रकरण रखने के आरोप में सह आरोपी बनाने की मांग ज्ञापन मे की गई है. इस ज्ञापन की प्रतीलीपीया राज्य के ग्रहमंत्री, ग्रह राज्य मंत्री, पुलिस महानिर्देशक, विशेष पुलिस महानिरीक्षक नागपूर परीक्षेत्र नागपुर, एवं पुलिस अधिक्षक नागपुर ग्रामीण, उपविभागीय पुलिस अधीकरी कन्हान को विशेष दिशा निर्देशो के तहत प्रकरण दर्ज न होने पर पार्टी द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी ज्ञापन मे की गई है। ज्ञापन प्रस्तूत करने उपस्थित में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी नागपुर जिले के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर भिमटे, मिडिया सेल के जिला महासचिव रोहीत मानवटकर, रामटेक विधानसभा कर्याध्याक्ष अशोक पाटील, रामटेक विधानसभा उद्योग-व्यापार अध्यक्ष अमित मोटघरे, पारशिवनी तहसिल उद्योग-व्यापार अध्यक्ष संजू दिपपत्ती, सिद्धार्थ कांबले, राहुल, संजय चवरे, एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *