रबर मोटर बोट का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

तहसील, सावनेर, खापा, केलवद के नगर परिषद के अग्निशमन विभाग, पुलिस, होमगार्ड आदी लगभग 100 कर्मचारीयो को नागपुर जीला आपत्ती व्यवस्थापन टीम ने प्रशिक्षण दिया।
सावनेर तहसील के उमरी ग्राम स्थीत शिवतीर्थ के नजिक उमरी तलाव मे जिला आपत्ती व्यवस्थापन प्राधिकरण नागपुर द्वारा सावनेर तहसील को प्राप्त इन्फाटेबल रबर बोट का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन तहसीलदार प्रताप वाघमारे के प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ। नागपुर जीलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त यह रबर मोटर बोट अत्याधुनिक तकनीक से बनी तथा एकदम हलके वजन की होने से इसे दुर्गम तथा अती दुर्गम स्थानोपर आसानीसे ले जाया जासकता है। तथा एकसाथ दस लोगोको रेस्कू कर सुरक्षित स्थान पर अतीशीघ्र ले जाने क्षमता वाली इस मोटर बोट सावनेर तहसील में कीसी भी स्थानपर अचानक बाढ में फसे लोगो को बचाने में कारगर साबीत होने की बात तहसीलदार प्रताप वाघमारे तथा जिला आपत्ती विभागके कमांडेंन्ट पंकज डहाणे ने कही। नागपुर जिलाधिकारी कार्यालय को राज्य आपत्ती व्यवस्थापन प्राधिकरण व्दारा प्राप्त कुल दस रबर बोटोको जिलेके सावनेर, पारशिवनी, कामठी, उमरेड, मौदा, भीवापुर आदी तहसीलो में एक एक बोट प्रदान की गयी जिसके प्रशिक्षण हेतू जीला आपत्ती व्यवस्थापन कक्ष नागपुर के वरिष्ठोकी टीमने पहुचकर सावनेर, खापा, केलवद के नगर प्रशासन के अग्निशमन विभाग, आपत्ती व्यवस्थापन विभाग, पुलिस तथा होमगार्ड आदी कर्मचारीयो को बोट चलाने तथा उसके रखरखाव का प्रशिक्षण दीया। साथ ही घरो में पाये जानेवाले प्लास्टिक के बडे बर्तन, पानी की बोतल तथा अन्य साधनो से भी लाईफसेव जँकेट का निर्माण तथा अपदाके समयमे उपयोग आदीका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस अवसर पर सावनेर तहसीलदार प्रताप वाघमारे, जयसिंग राठोर, केलवद से थानेदार अमित अत्राम व अधिनस्त कर्मचारी, खापरखेडाए पीआयराजेश पीसे व कर्मचारी, सावनेर तथा खापा के पुलिस, सावनेर अग्निशमन विभागके निरज काले, खापा अग्निशमन विभाग के तुषार शहाने, नागपुर जिला आपत्ती व्यवस्थापन प्राधिकरण के असीं. कमांडेंन्ट श्री लोखंडे, पीएसआई श्री सोनटक्के, श्री परिहार, वाढवे सर, श्री चवढाक, श्री नाचवने, श्री काकडे, श्री बोदलकर, श्री इंगोले, श्री भोयर, श्री नेवरे, श्री नंदागवली, श्री अंसारी, श्री मडावी, सावनेर नगर पालीका के सुरज ढोके, जीतू जीवतोडे, तुलसी आवते, खापा नगर पालीका के साबीर शेख, संजय पानतावणे, संजय माहतो, बाबू मोगरे आदी प्रमुखता से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *