31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र सावनेर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सावनेर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की निदेशक ब्रह्मा कुमारी सुरेखा दीदी ने उपस्थित सभी भाई-बहनों से तंबाकू का सेवन से होनेवाले शारीरिक तथा सामाजिक नुकसान पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा की तंबाकू सेवन से हम हमारे शरीर को बीमारीयो का घर बनाकर कँन्सर जैसी जानलेवा बीमारीको खुदँही आमंत्रीत करते है। वही पान, गुटखा चबाकर जगह जगह थुककर धरती माता को अपवित्र करने का पाप कर्म करते है। हम देखते है की कोईभी कार्यालय, सार्वजनिक स्थान तथा रास्तोपर जगह जगह गुटखा पान की थुकसे पटे पडे है। इससे पर्यावरण को भी बडा नुकसान पहुचता है। इसलिए हम शपत ले की आज से हम खुद तथा अपने परिजनोको तंबाकू खाने से रोके व तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम बताये तथा वे तंबाकू सेवन ना करने ऐसा उनसे वचन या शपत ले। अवसरपर सैकड़ों पुरुषों और महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा धूम्रपान छोड़ने छुडाने के लिए निष्ठापुर्ण कार्य करने की शपथ ली। ब्रह्मकुमार अनिल ढवले, ब्रह्माकुमारी प्रियंका दीदी और अन्य ने आयोजन की सफलता के लिए परिश्रम लिया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu