पुलिस को सूचना मिली थी कि गाँव में एक खेत में कुछ लोगों द्वारा भट्टी लगा कर अवैध रूप से देशी शराब बनाई जा रही है और फिर लोगों को बेची भी जा रही है। खबर मिलते ही पुलिस दल ने शिरपुर में उक्त स्थान पर छापा मारा और खेत से लगे नाले में बनाई जा रही शराब की भट्टी को ध्वस्त कर डाला। पुलिस दल ने मौके पर ही 4400 लीटर लाहन नष्ट कर दी. करीब चार लाख ईकत्तर हजार रुपए कि सामग्री जप्त की गई. मौके पर से पुलिस ने शराब बना रहे नगरधन निवासी लक्ष्मण उर्फ लक्ष्या गाहाने और काचुरवाही निवासी अरविंद हरिदास धुर्वे नामक व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की लेकिन दोनो नाला फांदकर भाग गए . पुलिस ने मौके से मिला शराब बनाने का बाकी सम्मान भी जब्त कर लिया है. दोनो फरार आरोपीयोंने अपना गुनाह कबूल कर आत्मसमर्पण कर लिया. सूचना पत्र थमाकर दोनो आरोपियों छोड़ दिया गया यह करवाई पोलीस निरीक्षक प्रमोद मकेश्वर इनके मार्गदर्शन में एपीआई विवेक सोनवने , सुरेश धुर्वे, नितेश पिपरोदे, उज्वल कोठे, शिवशंकर भोयर , कमलाकर ठेंगरी इन्होंने की….
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu