ई- टिच स्कूल में समर कैम्प का आयोजन

गर्मियों की छुट्टियों का बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है. गर्मियों में स्कूल बंद रहते हैं. विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश से विद्यार्थियों के लिए पहली बार समर कॅम्प का आयोजन किया गया, इसमे बच्चों को विविध प्रकार के शारीरिक खेल जैसे योगा, हरड़ल जम्प, रस्सी कूद, मस्ती के साथ पढ़ाई, वृक्षारोपण, मिट्टी का खेल, पानी का खेल, और तुमसर मे पहली बार स्कूल के माध्यम से लाठी – काठी का प्रशिक्षण दिया गया. स्कूल की शिक्षिका सौ. सुरेखा कुकडे और सरिता सिंगजुड़े इन्होंने ई-टिच स्कूल की सचिव पल्लवी कुकडे ( गोंधले ) के साथ मिलकर कैम्प को सफल बनाया गया साथ ही पालक गण ने जो स्कूल पर विश्वास दिखाकर बच्चों को भेजे उन पालक को स्कूल के तरफ से शुक्रिया कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *