नई दिल्ली. एयरफोर्स के दो रिटायर्ड और एक वर्किंग अफसर को अहमदाबाद की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। 1995 के रसोइया मर्डर केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। गुजरात के जामनगर स्थित वायुसेना के सेंटर में गिरिजा रावत नाम के रसोइए को नवंबर 1995 में कैंटीन से शराब चोरी करने आरोप में प्रताड़ित किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। स्पेशल जज एनडी जोशी की कोर्ट ने जामनगर एयरफोर्स-I के तत्कालीन स्क्वाड्रन लीडर अनूप सूद और तत्कालीन सार्जेंट केएन अनिल और सार्जेंट महेंद्र सिंह सहरावत को दोषी करार दिया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu