नागपुर।(नामेस)। अजनी पुलिस थाना अंतर्गत सुपर स्पेशलिटी के एक विशेषज्ञ किडनी विशेषज्ञ डॉ.को मध्य प्रदेश से सस्ती गाड़ी दिलवाने का झांसा देकर आरोपीयों ने करीब 11.12 लाख रुपये का चूना लगा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ.धनंजय विनायक सेलुकर (41) सुरेंद्रनगर निवासी है जोकि सुपर स्पैसिलिटी अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं। अस्पताल में एक मशीन की इंस्टॉलमेंट के दौरान उसकी पहचान आरोपी आयुष अग्रवाल, अमिताभ शुक्ला और पंकज अग्रवाल से हुई। वे जबलपुर निवासी है. आरोपियों ने मध्य प्रदेश से सस्ती कीमत में नई वॉक्सवैगन कार खरीदने का लालच दिया और इसके चलते अलग-अलग करीब 11 लाख 12 हजार रुपए भी हासिल किए। बावजूद इसके आरोपियों ने कार की डिलीवरी नहीं दी। बार-बार फोन करने पर भी आरोपियों ने जब कोई भी रिस्पांस नहीं दिया तब फरियादी डॉ.सेलुकर ने इसकी शिकायत अजनी पुलिस से की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। स्टोर संचालक को लगाया 76,443 रुपये का चूना हुड़केशर पुलिस थाना अंतर्गत संत तुकड़ोंजी नगर निवासी एक मेडिकल स्टोर के संचालक को साइबर अपराधियों ने फोन पे पर लकी नंबर लगने का झांसा देकर करीब 76,443 रुपये का चूना लगा दिया। फोन पर एक लिंक भेज कर आरोपी ने पहले खाते से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की उसके बाद उसके फोन पे नंबर पर से अलग-अलग ट्रांजैक्शनों द्वारा पैसा निकाल कर धोखाधड़ी की। फरियादी मनोज ज्ञानेश्वर विंचुलकर (45) संत तुकड़ोंजी नगर निवासी है। 7 मई के दरमियान फ़रियादी के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि उनका फोन पे नंबर लॉटरी के लिए सिलेक्ट हुआ है जिसके बाद एक लिंक भेज कर उसको भरने के लिए कहा गया जैसे ही आरोपी ने उस लिंक को खोला उसके खाते से अलग-अलग गरीबा 5 ट्रांजैक्शनों द्वारा करीब 17443 निकाले जाने का मैसेज मोबाइल फोन पर मिले।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu