नई दिल्ली। (एजेंसी)। कोरोना के चलते करीब दो साल से बंद इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रविवार से दोबारा शुरू किया जा रहा है। अंतराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने को लेकर सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने दिशनिर्देश जारी किए हैं, जिसमें कोविड नियमों को लेकर कुछ छूट दी गई है। नए नियमों के मुताबिक केबिन क्रू के लिए फ्लाइट के भीतर पीपीई किट पहनना जरूरी नहीं होगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी जरूरत लगने पर पैसेंजर को छूकर उसकी जांच कर सकते हैं। इसके अलावा एयरलाइंस को मेडिकल इमरजेंसी के लिए तीन सीटें खाली रखने की भी जरूरत नहीं है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री द्वारा जारी आॅर्डर में कहा गया है कि कोरोना के कम होते मामले और बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाने के आधार पर कोविड नियमों में ये छूट दी जा रही है। आॅर्डर में ये भी कहा गया है कि इन नियमों में छूट मिलने के बाद उम्मीद है कि एयर आॅपरेशन सुचारू रूप से चलेगा। हालांकि आॅर्डर में ये भी साफ तौर पर कहा गया है कि एयरपोर्ट पर और यात्रा करते हुए फेस मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हेंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। आॅर्डर में कहा गया है कि आॅन एयर इस तरह की किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस फ्लाइट में कुछ अतिरिक्त पीपीई किट, सेनेटाइजर और एन-95 मास्क रख सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोना के चलते एविएशन जगत को पिछले दो सालों में भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि पिछले दो महीनों से एविएशन इंडस्ट्री रिकवर करना शुरू कर चुकी है। फरवरी में 76.96 लाख लोगों ने घरेलू हवाई सफर किया है जो जनवरी के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है। सरकार ने 18 अक्टूबर 2021 से डोमेस्टिक फ्लाइट आॅपरेशन शुरू कर दिया था।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu