जन्मदिन को ही युवक की निर्मम हत्या

नागपुर। (नामेस)। कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत चिटणीसपुरा इलाके में एक युवक की तीन आरोपियों ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी। खास बात मंगलवार को ही इस युवक का जन्मदिन भी था और जन्मदिन मनाने के बाद वह रात में अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में बैठ कर गांजा पी रहे आरोपियों के साथ उसका विवाद हो गया, जिसमें आरोपियों ने तेज धार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि देर रात ही तीनों ही आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया और आगे की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 25 वर्षीय मनीष यादव बताया जा रहा है, जो कि कल्यानेश्वर मंदिर परिसर में  ही रहता था और फल विक्रेता था। 12 अप्रैल को मनीष की शादी भी होने वाली थी। मंगलवार को मनीष का जन्मदिन था। अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाते समय ही उसने कहा कि तुम लोग आज मेरा जन्मदिन मना रहे हो और कल मेरा मरण-दिन मनाना। हालांकि यह बात तब उसने मजाक में कही थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के बाद मृतक ने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद वह अपने घर जाने के लिए निकला। रास्ते में आरोपी गणेश उर्फ दादू सुदामा मंडले (19) भूतेश्वर नगर निवासी, निलेश उर्फ भूरया गणेश भूरे (26) शिवाजी नगर निवासी और श्याम राजू वासनिक कुम्भारटोली निवासी रास्ते में बैठकर गांजा पी रहे थे।
उसी दौरान फरियादी भी उनके साथ बैठ कर गांजा पिलाने की जिद करने लगा, जिसके चलते आरोपियों का उसके साथ झगड़ा हो गया। इस झगड़े में आरोपियों ने तेज धार हथियार से उस पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया है और वहां से फरार हो गए। किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और आरोपियों की तलाश करने लगी। देर रात ही तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तीनों आरोपी गंगाबाई घाट में शवों को जलाने में मदद करते हैं। इस मामले में आगे की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *