गाड़ी जीतने का झांसा देकर 1.48 लाख का चूना लगाया

नागपुर। (नामेस)। बंद लिफाफे में स्विफ्ट कार मिलने का कूपन घर पहुंचने के बाद जब फरियादी ने लिफाफे में कूपन के साथ दिए गए एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो आरोपी ने गाड़ी मिलने का झांसा देकर फरियादी से अलग-अलग करीब 1,48,100 रुपए का चूना लगा दिया। हालांकि पैसे भरने के बाद भी जब फरियादी को कोई गाड़ी नहीं मिली तब धोखाधड़ी की बात का पता चला और इसकी शिकायत पुलिस से की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हुड़केश्वर परिसर के प्लॉट नंबर 123, चंदन शेषनगर निवासी ज्ञानेश्वर तुकाराम बांबल (55) 4 फरवरी 2022 को अपने घर में मौजूद थे। उसी दौरान कुरियर के माध्यम से उन्हें घर पर एक लिफाफा आया, जिसे खोलकर जब फरियादी ने चेक किया तो उसमें स्विफ्ट डिजायर कार गाड़ी के कूपन निकलने की बात पता चली। साथ ही  उस कूपन में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था। जब फरियादी ने उस पर दिए गए नंबर पर कॉल किया तो आरोपी मोबाइल धारक ने फरियादी को स्विफ्ट डिजायर कार मिलने का झांसा देकर अलग-अलग बहाने से करीब 1,48,100 अपने खाते में भरवाने लगाया। ठगे जाने की बात का पता चलते ही फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 व सहधारा 66 (डी)आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *