नागपुर।(नामेस)। नागपुर शहर में फुटाला, अंबाझरी, सोनेगांव झीलों की सफाई के लिए नागपुर मनपा को बड़ा सहयोग मिला है. मनपा को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से सीएसआर फंड से ‘रिमोट ऑपरेटेड बोट’ प्राप्त हुआ है. बैटरी से चलने वाली नाव का इस्तेमाल शहर की प्रमुख झीलों में तैरते मलबे को साफ करने के लिए किया जाएगा. मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. उनके नेतृत्व में अब शहर की सफाई का काम तेजी से और सुचारू रूप से होगा. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 29 लाख रुपए के सीएसआर फंड से मनपा को रिमोट से संचालित नाव उपलब्ध कराई है. यह नाव बैटरी संचालित है और एक बार बैटरी चार्ज होने पर लगभग 4 से 5 घंटे तक काम करती है. यह नाव एक बार में 4 से 5 किमी तक की झील में लगातार सफाई का काम करने की क्षमता रखती है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से नाव चलाने के लिए एक टेक्नीशियन को नियुक्त किया गया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu