नागपुर।(नामेस)। तहसील पुलिस थाने के गांजा खेत चौक परिसर में रहने वाले एक नाबालिग किशोर ने ही पड़ोस में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति के यहां चोरी की एक बारदात को अंजाम दिया था. बाकायदा इसके लिए इस युवक ने अलग-अलग रूप बदलकर सीसीटीवी कैमरों को भी चकमा देने की कोशिश की थी बावजूद इसके पुलिस की शातिर नजरों से आरोपी बच नहीं पाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. तहसील पुलिस के गांजाखेत परिसर में रहने वाले एक दंपत्ति के घर इस किशोर ने 15 मार्च को इस चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया था जबकि ये दंपत्ति पुणे अपने बेटे के पास रहने के लिए कुछ दिनों के लिए गए हुए थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तहसील पुलिस थाना अंतर्गत गंजाखेत चौक नांदबाजी डोब घर क्र.404 अनिल नंदनवार के घर किराए से रहने वाले बुजुर्ग नंदनवार दंपत्ति अपने बेटे के पास पुणे गए हुए थे. इसी बीच अज्ञात आरोपियों ने उनके घर में सेंध लगाकर करीब 4.44 लाख रूपए के माल पर हाथ साफ कर लिया था. जांच के दौरान ही पुलिस को परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध किशोर दिखाई दिया था जिसे हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. उसके घर की तलाशी लेने के बाद उसके पास से करीब 1लाख रुपए के माल को भी पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि चोरी के माल को नाबालिग ने अपने एक साथी को दिया था जिसकी भी तलाश पुलिस कर रही है. नाबालिग के पास से चोरी के दुपहिया गाड़ी भी बरामद हुई है. सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए इस किशोर ने अपना भेष भी बदला था बावजूद इसके वह पुलिस की पैनी नजरों से बच नहीं पाया.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu