नागपुर।(नामेस)। सरकारी अनाज की कालाबाजारी के मामले का पर्दाफाश करते हुए नंदनवन पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से सरकारी अनाज के करीब 12 लाख 46 हजार रुपए के माल को बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों में मोहाड़ी, जिला भंडारा निवासी इंद्रजीत उर्फ राजू शामराव झंझाड़ (42) और नेहरूनगर, नंदनवन निवासी प्रवीण बनारसी लाल बनोदे (62) का समावेश है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि कुछ लोग सरकारी अनाज की चोरी-छिपे ढंग से कालाबाजारी कर रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने नंदनवन सीमेंट रोड से मंगलमूर्ति चौक भांडे प्लॉट चौक के दरमियान ट्रैप लगाकर ट्रक (क्र.एमएच36/ एफ 2305) को रोककर उसकी तलाशी ली. इस तलाशी के दौरान ट्रक से 280 बोरी सरकारी चावल, बरामद किया गया. जिसे आरोपी प्रवीण बनोदे के नेहरू नगर स्थित घर में पहुंचाया जा रहा था. जब पुलिस ने उसके घर में भी तलाशी ली तो वहां पर 20 बोरी चावल बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें गुरुवार, 24 मार्च तक पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया है.
पहले भी इस मामले में गिरफ्तार हो चुका है आरोपी
गौरतलब रहे कि प्रवीण बनोदे को इससे पहले भी पुलिस सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने के चलते गिरफ्तार कर चुकी है. बावजूद इसके वह बाज नहीं आया है. इस पूरी कार्रवाई में करीब 12 लाख 46 हजार रुपये के माल को पुलिस ने बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ नंदन पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.