नई दिल्ली। (एजेंसी)। सरकार ने बुधवार को कहा कि ‘पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत मदद देने के लिए प्राप्त 8,973 आवेदनों में से 4,302 बच्चों को महामारी के दौरान अनाथ होने वाले लाभ के लिए पात्र माना गया है। राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ऐसे बच्चों का राज्य/संघ राज्य क्षेत्र, लिंग और आयु-वर्ग वार विवरण दिया। आंकड़ों के मुताबिक, 0-6 साल के 212 बच्चों, 6-14 साल के 1670 बच्चों, 14-18 साल के 2001 बच्चों और 18-23 साल के 418 युवा वयस्कों को मंजूरी मिली है। ईरानी ने कहा कि 14 मार्च, 2022 तक पोर्टल पर 8973 आवेदन अपलोड किए गए हैं, जिनमें से 4302 आवेदनों को जिलाधिकारियों ने उचित प्रक्रिया के बाद मंजूरी दी है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu