नागपुर।(नामेस)। एक व्यापारी से 3.15 करोड़ की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में धंतोली पुलिस ने गुजरात के 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी सुरेश कुमार हिम्मतभाई सुहागिया, हार्दिक पटेल तथा पंज रावजीभाई गाजरा है. आरोपियों का अनाज का व्यापार है. पंकज गाजरा दुबई में व्यापर करता है. रामदासपेठ निवासी मेडेलिन फूड कंपनी के संचालक वेदांत आनंद छाबरिया सुरेश सुहागिया और हार्दिक पटेल को मैदा की आपूर्ति करते थे. दोनों ने वेदांत की पंकज से भेंट कराई. उसका दुबई में कारोबार होने का बताया. पंकज ने वेदांत को दुबई में मैदा की आपूर्ति करने को कहा. जून 2021 में वेदांत ने मैदे की आपूर्ति की. सुरेश सुहागिया ने हार्दिक को 3.15 करोड़ के चेक दिए. वेदांत ने चेक बैंक में जमा किए तो उक्त नंबर का खाता पहले से बंद होने का खुलासा हुआ. वेदांत ने धंतोली थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने वेदांत छाबरिया की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu