नागपुर।(नामेस)। होली के मद्देनजर शहर में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने क्राइम ब्रांच को विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच यूनिट 4 की टीम को पेट्रोलिंग दौरान गोपनीय जानकारी मिली थी कि रमना मारोति परिसर में रहने वाला एक व्यक्ति अवैध हथियार अपने साथ लेकर घूम रहा है. इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने रमना मारोती नंदनवन निवासी आरोपी सतीश बोकडे (52) को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस मिले. जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वहां पर दो तलवारें भी बरामद हुई. आरोपी ठेले पर प्लास्टिक के सामान बेचने का काम करता है. आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के चलते नंदनवन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu