तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का 1.81 लाख का माल जब्त

नागपुर। (नामेस)।पांचपावली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के करीब 1.81 लाख रुपयों के माल को बरामद किया है। नाईक तालाब परिसर में एक दुपहिया गाड़ी फरियादी के घर के आगे से चोरी हो गई थी, जिसकी तलाश करते हुए ही ये तीनों आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर चोर हैं और इससे पहले भी चोरी के कई मामले उनके खिलाफ दर्ज हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांचपावली परिसर के फरियादी प्रांजल दुलीचंद गुमगांवकर (23) नाईक तालाब पांचपावली निवासी के घर के सामने से 8 मार्च 2022 को दोपहिया गाड़ी को अज्ञात आरोपी चुराकर ले कर गए थे, जिसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस से की थी। जांच के दौरान ही पांचपावली पुलिस की टीम को गोपनीय जानकारी मिली कि नाइक तालाब परिसर से चोरी हुई गाड़ी क्रमांक एमएच 49 ए. वी. 3864 को लेकर 2 युवक यशोधरानगर परिसर में घूम रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने चोरी की दोपहिया गाड़ी सहित राहुल रॉज हटेवार (21) कुंदनलाल गुप्ता नगर, पंजाबी लेन निवासी व दर्शन मनोज कानतोड़े (21) इंदिरामाता नगर निवासी को हिरासत में लिया।
बारीकी से पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीसरे साथी महेंद्र कुंवर सिंह कावरे उर्फ साहू (19) धम्मदीप नगर निवासी के साथ मिलकर पांचपावली परिसर से ही दो अन्य गाड़ियों चुराने की कबूली दी, जिसके बाद पुलिस ने तीसरे साथी को भी गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 3 दुपहिया गाड़ियों सहित करीब 1,81,500 रुपयों के माल को बरामद किया है। इस कार्यवाही को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मेंढे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक अविनाश जाएभाये,  पुलिस हवलदार विजय यादव, सिपाही अंकुश राठौड़, बासुदेव जयपुरकर, पवन भटकर, गणेश ठाकरे और आशीष बावनकर ने मिलकर अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *