-पोस्टमार्टम के बाद हुआ हत्या का खुलासा
-पत्नी की शिकायत के बाद भाई को हिरासत में लिया पुलिस ने
नागपुर। (नामेस)। नंदनवन झोपड़पट्टी परिसर में रहने वाले एक शराबी युवक की उसकी मां और भाई ने गला घोट कर हत्या कर दी। हालांकि हत्या होने की बात का खुलासा मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ, जिसके बाद मृतक युवक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 22 वर्षीय शुभम अशोक नानोटे बताया जा रहा है, जोकि नंदनवन झोपड़पट्टी गली नंबर 2 में अपनी मां और भाई के साथ रहता था। उसकी मां कैटरिंग का काम करती है, जबकि भाई इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करता है। 23 फरवरी को शुभम की शादी निकिता नानोटे (23) से हुई थी। शुभम शराब पीने का आदी था और उसकी इसी आदत के कारण उसकी मां और भाई भी परेशान थे। शुभम ने निकिता से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद ही घरेलू झगड़े होने लगे थे। लिहाजा वह पत्नी निकिता के साथ खरबी स्थित ससुराल में रहने चला गया। 12 मार्च की दोपहर पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते शुभम अपनी मां के घर में इलाज के लिए मां से 5,000 मांगने के लिए आया था। परंतु शादी में खर्चा होने के चलते मां ने पैसे नहीं होने की बात बताई। इसके चलते वह आगबबूला हो गया और घर में रखे सामान की तोड़फोड़ कर दी। साथ ही अपने सिर पर र्इंट पटक कर खुद को जख्मी कर लिया था। घायल अवस्था में शुभम को उसके भाई नरेंद्र ने मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया, परंतु मेडिकल अस्पताल में भी शुभम ने हंगामा किया। इसके बाद परिजन उसे नंदनवन के एक निजी अस्पताल में इलाज करवाने के बाद घर लेकर आये। रात के समय खाना खाने के बाद वे तीनों सो गए। सुबह जब उठे तो मां और भाई को शुभम मृत अवस्था में कमरे में मिला। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शुभम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल में भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने गले को दबाने और सिर में चोट लगने के कारण मौत का खुलासा किया। अब पुलिस ने पत्नी निकिता की शिकायत पर भाई और मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच पुलिस कर रही है। सोमवार देर शाम पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई नरेंद्र अशोक नानोटे को हिरासत में लिया है और आगे की जांच कर रही है।