नागपुर। (नामेस)। सोनेगांव पुलिस थाना अंतर्गत उधार दिए पैसों के विवाद के चलते पांच दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त का अपहरण कर लिया और मारपीट के बाद उसे जंगल में ले जा कर छोड़ दिया। इस घटना के बाद किसी तरफ फरियादी पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी वैभव संजीव काशीकर (43) कॉस्मोपॉलिटन सोसाइटी सोमलवाड़ा बताया जा रहा है, जो कि पेशे से ट्रैवल एजेंसी चलाता है। करीब 2 साल पहले फरियादी ने अपने ही दोस्त सचिन श्रीकृष्ण तेलरांधे (42) निवासी, जो कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, से 50,000 रुपये उधार लिए थे। आरोपी सचिन कई बार अपने इन पैसों को वैभव से वापस मांग चुका था, परंतु पैसों को वापस नहीं करने के चलते ही सचिन ने वैभव का अपने चार दोस्तों ऋषिकेश सुरेश चंद्र मानापुरे (38), नरेंद्र नगर निवासी, प्रशांत शंकर साठवाने (37) नरेंद्र नगर निवासी, निकेश अंबादास वानखेडे (40) और मिलिंद कुबड़े (44) पारडी निवासी के साथ मिलकर उसके ही घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ गाड़ी में बेलतरोड़ी स्थित एक फार्महाउस में लेकर आए और वहां पर शराब पीने के बाद उसके साथ मारपीट की। यहां से आरोपी वैभव को सावंगी बुटीबोरी स्थित जंगल में छोड़ कर चले गए। इसके बाद फरियादी किसी तरह पुलिस थाने पहुंचा और इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 365, 324, 385, 506 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu