नागपुर। (नामेस)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) नागपुर द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन 12146 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस से 20.084 ग्राम गांजा जब्त किया. इसकी कुल कीमत 2,02,440 रुपये आंकी गई. मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम इंदिरा कालोनी, हरदा, एमपी निवासी रामअचल रामसजीवन कुर्मी (45) और टिमरनी, जिला हरदा, एमपी निवासी राजू लखनलाल कलम (38) बताये गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरपीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त ट्रेन के डी1 कोच में 2 लोग बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर रहे हैं. ट्रेन शाम करीब 6.25 बजे प्लेटफार्म 8 पर पहुंची. ट्रेन आते ही पहले से तैयारी आरपीएफ टीम ने कोच डी1 समेत अन्य कोच की तलाशी शुरू कर दी. डी1 में संदिग्ध मिलते ही उनके सामान की तलाशी ली गई. उनके बैग में रखे पैकेटों से नशील पदार्थ की बदबू आ रही थी. तुरंत दोनों को हिरासत में लेकर जांच करने पर सारे पैकेटों में गांजा होने की पुष्टि होते ही सारा माल जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी कुल मात्रा 20.084 ग्राम पाई गई. उक्त कार्रवाई सीनियर डीएससी आशुतोष पांडेय के निर्देश पर पीआई आरएल मीना पीआई एसके मिश्रा के मार्गदर्शन में एपीआई आरके यादव, एएसआई अश्विन पवार, नवीन कुमार, राजू मीना, सागर लाखे, जवाहर सिंह आदि द्वारा पूरी की गई. आगे की जांच के लिए मामला लोहमार्ग पुलिस को सौंप दिया गया.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu