नागपुर।(नामेस)। एमआईडीसी पुलिस थाना अंतर्गत एसबीआई बैंक से 5 लाख की नगदी निकालकर जा रही एक वृद्ध महिला के हाथ से पैसों की बैग छीन कर दो अज्ञात दुपहिया सवार फरार हो गए. यह घटना गुरुवार दोपहर बाद करीब 3.20 के दौरान हुई. पुलिस को आरोपियों के कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए हैं. जिसके आधार पर ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हिंगना सड़क मार्ग की तरफ भाग गए हैं जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यशोदा नगर निवासी मीना शिवप्रसाद विश्वकर्मा (62) और शिवप्रसाद सुखदेव विश्वकर्मा (65) गुरुवार को एमआईडीसी परिसर स्थित एसबीआई बैंक में पैसे निकालने के लिए आए थे. शिवप्रसाद विश्वकर्मा एसआरपीएफ से एएसआई के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं. घर के निर्माण कार्य के लिए पैसों की जरूरत होने के चलते वह अपनी दुपहिया गाड़ी पर सवार होकर बैंक पहुंचे थे. अपने बैंक के खाते से उन्होंने 5 लाख की नकदी निकाली और उसे एक थैली में रखकर इस थैली को पत्नी मीना के हाथ में दिया था. जैसे ही शिवप्रसाद दो पहिया गाड़ी की तरफ आगे बढ़े उसी दौरान दुपहिया पर सवार होकर आए दो अज्ञात आरोपियों ने उसकी पत्नी के हाथ से थैली जबरदस्ती छीन कर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. एमआईडीसी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उमेश वेसरकर अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई जिसमें दोनों आरोपी हिंगना रोड की तरफ भागते हुए दिखाई दिए हैं. गौरतलब रहे कि पिछले दो दिनों में ही नागपुर शहर में बैग लिफ्टिंग की यह दूसरी घटना है जिसके चलते अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu