चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले में छत्तीसगढ़ की रोयल्टी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. जबकि जिले में कई घाटों की नीलामी हो चुकी है. उसके बावजूद छत्तीसगढ़ से रॉयल्टी सस्ते दामों में बुलाकर महाराष्ट्र राज्य के राजस्व को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है. नदी घाट से मशीनों द्वारा उत्खनन कर छत्तीसगढ़ रॉयल्टी की ई-ट्रांसिस्ट पास बनवा कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है. जिस की उच्चस्तरीय जांच होने पर गढ़चिरोली अौर चंद्रपुर जिले के ठेकेदार व अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. गढ़चिरोली माइनिंग कार्यालय द्वारा बड़े पैमाने पर इन तस्करों को ई-ट्रांजिस्ट पास बना कर दिया गया है. यह खेल लगभग सालभर से रेत तस्करों द्वारा खेला जा रहा है. यदि पुलिस प्रशासन इस पर कार्रवाई करें तो अंतरराज्यीय रेत तस्करों का बड़ा भंडाफोड़ हो सकता है. जैसे कि जनवरी माह में नागपुर में पुलिस ने रेत तस्करों का पर्दाफाश किया था.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu