ट्रेन में चोरी का खुलासा

नागपुर। (नामेस)। पुणे से नागपुर आजाद हिंद ट्रेन से लौट रही एक बारात में मौजूद महिला सवारी के पास के करीब साढ़े 8 लाख रुपयों के माल पर बडनेरा स्टेशन के दरमियान अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर लिया था। इस मामले में जांच के बाद लोहमार्ग पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने दो चोरों को देहरादून से गिरफ्तार किया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस इन आरोपियों तक पहुंची थी, जिसके बाद उनके पास से करीब साढ़े सात लाख रुपये के चोरी के माल को भी बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे से नागपुर के लिए करीब 25 लोग एक बारात में पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस से  7 फरवरी 2022 को नागपुर वापस लौट रहे थे। बडनेरा स्टेशन के पास इसी बारात में मौजूद एक महिला सवारी के करीब साढ़े 8 लाख रुपये  कीमत के समान, जिसमें मोबाइल फोन  व सोने के आभूषण भी शामिल थे, अज्ञात चोर ने चोरी कर लिये थे। इसकी शिकायत तब बडनेरा रेलवे स्टेशन में की गई थी। जांच के दौरान ही पुलिस को आरोपी के कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले थे।

आॅनलाइन  पेमेंट करना पड़ा महंगा
आरोपी ने अकोला में एक दुकान में आॅनलाइन पेमेंट किया था, जिसमें आरोपी का मोबाइल नंबर पुलिस के हाथ लगा था। इसी मोबाइल नंबर की जांच के दौरान पुलिस आरोपी तक जा पहुंची थी, परंतु जांच में पता चला कि यह मोबाइल नंबर किसी और के नाम पर रजिस्टर था। हालांकि मोबाइल की लोकेशन देहरादून में दिखाई दे रही थी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने 2 दिन तक देहरादून में डेरा जमाए रखा। आखिरकार आरोपी 2 दिन बाद पुलिस के हाथ लगा। इसके बाद ही पुलिस ने आरोपी सुमित संजीव मलिक देहरादून निवासी को गिरफ्तार किया है। चोरी के सामान को आरोपी ने अपने उत्तराखंड के दूसरे साथी अंकुल पाल (27) के पास छुपा कर रखा था, जिसे इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 7,80,540 के माल को बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर है और इससे पहले भी उसके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं। करीब 17 दिन तक इस चोर ने देहरादून से पुणे तक का सफर किया था और इस दौरान उसने चोरी की कई वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका पुलिस व्यक्त कर रही है।  फिलहाल पुलिस इस मामले में अब आगे की जांच कर रही है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक लोहमार्ग एम. राजकुमार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विकास कानपिल्लेवार स्थानीय अपराध शाखा, पुलिस उप निरीक्षक प्रवीण भिमटे, पुलिस हवलदार महेंद्र मानकर, सिपाही श्रीकांत धोटे, आदि ने मिलकर अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *