लखनऊ. उत्तर प्रदेश में छठे चरण के दस जिलों के लिए 57 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ है. शाम 6 बजे तक 66.44 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जिसमें सबसे अधिक 52.40 प्रतिशत मतदान अम्बेडकर नगर में हुआ है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि यूपी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के छठे चरण में 57 सीटों पर शाम 5 बजे तक कुल 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ है. अम्बेडकर नगर में 52.40, बलरामपुर, 42.67, सिद्धार्थनगर 45.33, बस्ती में 46.49, संतकबीर नगर 44.67, महराजगंज 47.54, गोरखपुर में 46.44, कुशीनगर 48.49, देवरिया 45.35, बलिया 46.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. सिद्धार्थनगर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और बांसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जय प्रताप सिंह ने नरकटहा स्थित बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. वह अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे थे. मंत्री ने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और परिवार के साथ वोट डाला. इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव मैदान में हैं। बलिया की बांसडीह से नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी सपा प्रत्याशी हैं. इटवा सीट से बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी मैदान में हैं तो उनके मुकाबले में सपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं. फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य सपा प्रत्याशी हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu