युनियन बैंक आॅफ इंडिया से 3 करोड़ 53 लाख की ठगी

 नागपुर।(नामेस)। युनियन बैंक आॅफ इंडिया के साथ फर्जी दस्तावेज के माध्यम से कर्ज लेकर 3 करोड़ 53 लाख की ठगी किए जाने का मामला सामने आए है. हुड़केश्वर पुलिस ने 15 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए है. इस कार्रवाई से बैंक अधिकारी तथा आरोपियों में खलबली मची हुई है. मंगेश जगताप नामक आरोपी चार मामलों में लिप्त है. आंध्रा बैंक का यूनियन बैंक में इंडिया में विलीन हुआ है. बैंक की उदय नगर चौक स्थित मानेवाड़ा शाखा में यह घोटाला हुआ है. बैंक के आॅडिट में यह धोखाधड़ी सामने हुई. जिसके अनुसार मैनेजर ने यह मामले दर्ज कराए. इस जांच के अनुसार मंगेश रंजीत जगताप, काचीमेट अमरावती मार्ग तथा सुरेश काशीनाथ गोतमारे, लघुवेतन हाउसिंग सोसायटी, कामठी मार्ग ने फ्लैट खरीदने के लिए कर्ज का आवेदन किया. आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज पेश करके बैंक से 1.19 करोड़ का कर्ज लेकर हजम कर लिया. रामकृष्ण नगर, नरसाला मार्ग निवासी नीतेश नानाजी वारके ने भी फ्लैट खरीदने के फर्जी दस्तावेज के माध्यम से 24.50 लाख रुपए का कर्ज लेकर धोखाधड़ी की. रचना युनिका अपार्टमेंट निवासी मंगेश रंजीत जगताप ने अर्पणा गोपालकृष्ण कोमावार, सुर्वे नगर तथा जयताला मार्ग तथा सैयद मुस्तफा, समृद्धी संकुल, सिविल लाइंस की मदद से फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक को 22.52 लाख का चूना लगाया. मंगेश जगताप ने राजकिशोर गुंडेवार जगताप ने कार खरीदने के लिए नाम पर कर्ज लेकर 5 लाख की धोखाधड़ी की. मंगेश जगताप ने अमित चंद्रशेखर भागवत की मदद से बोलेरो वाहन खरीदने के नाम से भी कर्ज लेकर 7.47 लाख रुपए का बैंक को चूना लगाया. इसके अलावा मंगेश जगताप ने सतीश प्रभाकर कालेश्वरराव के साथ शक्तिवर्धक पाउडर और ग्लूकोज पाउडर बनाने की मशीनरी तथा अन्य सामान खरीदने के लिए बैंक में कर्ज के लिए आवेदन किया. फर्जी दस्तावेज के माध्यम से कर्ज  लेकर 52.65 लाख रुपए की ठगी की. नेहा अपार्टमेंट निवासी शोभित अशोक घोरमारे ने फर्जी दस्तावेज के माध्यम से कर्ज लेकर 26.30 लाख हजम कर लिए. संजय नगर, हसनबाग निवासी अमोल रविकिरण कुंभारे रविकिरण कुंभारे की मदद से बैंक से 91.26 लाख की धोखाधड़ी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *