लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान बुधवार को खत्म हो गया. 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पूरा हुआ. चौथे चरण में ज्यादातर वह जिले थे जो अवध क्षेत्र में आते हैं. लखनऊ में भी बुधवार को मतदान हुआ. 59 विधानसभा सीटों पर कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वोटिंग के दौरान प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कमर कस रखी थी. अर्धसैनिक बलों की 860 कंपनियां सुरक्षा के लिए तैनात की गई थीं. वहीं, पोलिंग के दौरान भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जहां पर पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ. चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक शाम पांच बजे तक 57.45 फीसदी मतदान हुआ. जिन 59 सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ है, उनमें से 51 पर बीजेपी ने 2017 के चुनाव में कब्जा जमाया था. वहीं, सपा को 4, बीएसपी को तीन और बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल-सोनेलाल को एक सीट मिली थी. चुनाव आयोग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक सबसे अधिक औसत मतदान लखीमपुर खीरी में देखने को मिला जो 62.42 फीसदी रहा. इसके बाद पीलभीत में 61.33 फीसदी, सीतापुर में 58.39 फीसदी, हरदोई में 55.29 फीसदी, उन्नाव में 54.05 फीसदी, लखनऊ में 55.08 फीसदी, रायबरेली में 58.40 फीसदी, बांदा में 57.54 फीसदी और फतेहपुर में 57.02 फीसदी मतदान हुआ. उन्नाव जिले में सबसे कम मतदान देखा गया.
सपा ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
सपा ने हरदोई जिले की 159 बिलग्राम-मल्लावा विधानसभा सीट के बूथ नंबर 334 और 335 पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। साथ ही चुनाव आयोग से कहा है कि मामले का संज्ञान लिया जाए. सपा ने आरोप लगाया कि लखीमपुर जिले की धौरहरा-141 विधानसभा सीट पर बूथ संख्या-55 (रानीपुरवा) में भाजपा के नेता प्रशासन के अधिकारियों से मेहमाननवाजी करा रहे हैं और वोटरों पर दबाव बनाकर मतदान प्रभावित कर रहे हैं.