नागपुर। (नामेस)। एमआईडीसी और प्रताप नगर पुलिस थाना अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात चोरों ने बंद घरों को निशाना बनाते हुए करीब 3.10 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एमआईडीसी परिसर के प्लॉट क्रमांक 45, दाबेकर ले आउट नितनवरे लॉन के समीप जयताला निवासी फरियादी राजेंद्र श्रावनलाल बिसेन (39) अपने घर को ताला लगाकर परिवार सहित 18 फरवरी 2022 को मध्यप्रदेश में किसी काम से गए हुए थे। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बेडरूम की अलमारी में रखे सोने के आभूषण, नगदी 15,000 रुपयों सहित करीब 1,20,000 के माल पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की दूसरी घटना प्रताप नगर पुलिस थाना अंतर्गत सामने आई है। प्रताप नगर परिसर के प्लॉट क्रमांक 13, पांडुरंग गवांडे नगर निवासी फरियादी विराग प्रमोद मिटकरी (38) पेशे से प्राध्यापक हैं। 10 फरवरी को फरियादी अपने परिवार के साथ घूमने के लिए लेह लद्दाख में गए हुए थे । 21 फरवरी को जब वे घर पहुंचे तो उन्हें घर का ताला टूटा हुआ नजर आया। ग्रिल तोड़कर अज्ञात आरोपियों ने उनके घर में घुसकर बेडरूम के ड्रावर में रखे करीब 1,90,000 की नकदी पर हाथ साफ कर लिया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu